- ‘या हुसैन’ के नारों के बीच देर रात तक चला मुकाबला, विजेता टीमों को किया गया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के पचंबा रोड मोहनपुर स्थित सरकारी इमामबाड़ा में मोहर्रम के चेहल्लुम के अवसर पर बुधवार देर रात चांदनी क्लब द्वारा अखाड़ा कंपटीशन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जेएमएम नेता व समाजसेवी इरशाद अहमद वारिस, सन्नी रैन और पचंबा थाना के एसआई प्रशांत कुमार बतौर अतिथि मौजूद रहे. न्यूज़ लाइन के चीफ एडिटर मोहम्मद चांद और समाजसेवी अरमान खान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. प्रतियोगिता के आयोजन में चांदनी क्लब के सद्दू शेख, शाहरुख खान, गोल्डन अंसारी, बब्बन अंसारी और लड्डन अंसारी समेत क्लब के सभी सदस्य जुटे रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : अभाविप के 77वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
युवाओं ने दिखाया दमखम, कर्बला के पैगाम को किया याद
रात 2 बजे तक चले इस रोमांचक मुकाबले में युवाओं ने अपने हुनर और ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया. निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम में यूनाइटेड क्लब बिसनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दूसरा स्थान पेसरागढ़ा बनखंजो को मिला. तीसरे स्थान पर पिपराटांड़ की टीम रही. मुकाबले के दौरान ‘या हुसैन’ के नारों से माहौल गूंजता रहा. यह अखाड़ा महज एक खेल नहीं, बल्कि हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी और इंसाफ के लिए लड़ाई की याद दिलाने वाला आयोजन था. विजेता टीमों को सम्मानित कर समारोह का समापन किया गया.