- फोर लेन कार्य धीमी गति से चलने पर भाकपा माले ने जताया विरोध
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, जिससे स्थानीय जनता, दुकानदार और आम लोग खासे परेशान हैं. इस परियोजना के कछुआ की चाल से चलने की वजह से क्षेत्र में ट्रैफिक और धूलकण की समस्या बढ़ गई है. भाकपा माले ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह के उपायुक्त और मंत्री को फोर लेन के कार्य की जांच करने के लिए आवेदन देने का निर्णय लिया है. हाल के दिनों में माले द्वारा आवाज उठाने के बाद काम में थोड़ी तेजी आई थी, लेकिन फिलहाल फिर से काम रुक-रुक कर हो रहा है. इसी कारण नेता जी चौक के समीप दर्जनों लोग सड़क पर प्रदर्शन कर कार्य की धीमी गति और असुविधाओं को लेकर विरोध जताते दिखे.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
भाकपा माले ने यह भी कहा है कि भंडारीडीह से जेपी चौक तक टैंकर से पानी नहीं दिया गया जबकि रास्ते को पहले ही उखाड़ दिया गया था, जिससे धूलकण का प्रकोप बढ़ गया है. मोहनपुर, बिसनपुर और पचंबा जैसे अन्य क्षेत्रों में ऐसा कार्य पहले किया गया था, जिससे समस्या को कुछ हद तक नियंत्रित किया जा सका था. माले ने इससे पहले कार्यपालक अभियंता और तत्कालीन उपायुक्त को ज्ञापन दिया था, जिसके बाद काम में सुधार देखा गया था, लेकिन अब फिर से समस्या बढ़ गई है. स्थानीय ठेकेदार की मनमानी से न केवल दुकानदार और राहगीर परेशान हैं, बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे भी धूलकण से ग्रस्त हो रहे हैं. भाकपा माले का कहना है कि जिम्मेदार विभाग का इस मामले में कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं है, और जांच के लिए भेजे गए अधिकारी भी बिना कुछ किए लौट आते हैं.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : समृद्धि और विकास की कामना के साथ बाबूलाल मरांडी ने प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में की पूजा-अर्चना
माले नेता राजेश सिंह ने कहा कि पचंबा फोर लेन का बनना गिरिडीह के लिए एक वरदान है और यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए बेहद आवश्यक है. उन्होंने मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू के बेहतर कार्य की सराहना की, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि काम के नियंत्रण के लिए कोई विशेष टीम या जांच विंग नहीं है, जिससे कार्य में कई खामियां बनी हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही माले मंत्री को ज्ञापन देकर फोर लेन के कार्य की जांच कराने की मांग करेगा. इस मौके पर मिट्ठू, हलीम, टिंकू, सुजीत तुरी, हब्लू राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने इस समस्या पर मिलकर काम करने का संकल्प लिया.