• सैकड़ों महिला-पुरुष और बच्चे हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उसरी महोत्सव 17, 18 और 19 जनवरी को होना तय है. उसके लिए जागरूकता के लिए रविवार को पद यात्रा निकाली गई जो झंडा मैदान से निकल कर काली बाड़ी और वहां से फिर लौट कर जेपी चौक में समाप्ति हुई. इस पद यात्रा में उसरी बचाव अभियान की महिला संगठन तनुजा सहाय, कुसुम सिन्हा संगीता सिन्हा और प्रीति भास्कर कर रही थी, जबकि कोर कमिटी के संयोजक राजेश सिन्हा, कोर कमिटी के विनय सिंह, आलोक मिश्रा, रंजय बरदियार, सतीश कुंदन, धरणीधर प्रसाद, उदय सिन्हा, गोपाल भदानी, निशांत भास्कर, नुरुल हांदा आदि बारी बारी से उसरी नदी के बारे में बात कर रहे थे नारा लगा रहे थे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : इनर व्हील क्लब सनशाइन ने कुली भाइयों को जैकेट, चूड़ा-तिलकुट व गुड़ दिया

ज्ञात हो कि 17, 18 और 19 जनवरी को शास्त्रीनगर बरदियार छठ घाट में उसरी बचाव अभियान के उसरी महोत्सव होने वाला है. 17 जनवरी को झारखंड के नगरविकास मंत्री सुदिव्य सोनू उद्घाटन करेंगे जबकि गिरिडीह के सभी पूर्व विधायक और कई पूर्व विधायक, एमपी और पूर्व एमपी के अलावे सभी प्रतिनिधि और सभी सामाजिक और जातीय संगठन के अलावा कलाकार, प्लेयर, शिक्षण संस्थान, छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर, शिक्षक, सरकारी, गैर सरकारी संगठन, धार्मिक संगठन आदि को आमंत्रित किया जाएगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास आम और खास के पास यह मेसेज जा सके.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय महिला परिषद ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाया

उसरी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है नदी के बर्बादी को बचाना व जागरूकता लाना है. पर्यावरण को बचाने की बात करना है. वहीं इसके अलावा उसरी में गंदे नाले का पानी सीधे तौर में जाना बंद हो. उसरी के दोनों तट पर चलने के लिए रास्ता बने, सिहोडीह का पुल बने, उसरी नदी में चार जगह छिलका डेम बने, नदी में हरेक महीने सफाई अभियान हो, नदी के तट पर हजारों पेड़ लगे. इस अवसर पर राजकुमार चरण पहाड़ी, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जगत, एकराम अंसारी, नौशाद आलम, मजहर अंसारी, मुन्ना प्रसाद, विद्यार्थी, नीतीश कुमार, सीके रंजन, घोष, विवेक सिंह, चंदन विश्वकर्मा भीम, अनिंद्य भट्टाचार्य रपन, फरीद, कलाम, विकास कुमार, एसके दास, सुरेश राम आदि दर्जनों महिला पुरुष मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version