• एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए जमुआ थाना क्षेत्र के चपरयामो गांव में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल ने गुप्त सूचना के आधार पर मो. दयमुद्दीन के घर पर छापेमारी की, जहां अवैध रूप से देशी पिस्तौल बनाने का काम चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 अर्धनिर्मित लोहे के पिस्टल, पिस्टल के बट के 10 अर्धनिर्मित हिस्से, और पिस्तौल बनाने की विभिन्न सामग्री बरामद की. पुलिस ने इस दौरान छापामारी स्थल से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें Rajnagar : साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल में आठवां वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी, पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

गिरफ्तार किए गए लोगों से पुलिस ने पिस्तौल बनाने की पूरी प्रक्रिया और अवैध हथियारों के निर्माण के बारे में जानकारी प्राप्त की. इस ऑपरेशन में झारखंड एटीएस, बंगाल एसटीएफ और गिरिडीह पुलिस के कई अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस टीम ने इन आरोपियों के खिलाफ झारखंड आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है, और अन्य आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. इस छापामारी में शामिल अधिकारियों में एसपी डॉ. विमल कुमार, एटीएस रांची के रोहित रजवार, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें Potka : शौर्य यात्रा समिति व भीवीडीए के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

पुलिस के इस ऑपरेशन से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद

पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन झारखंड और बंगाल की सीमा पर चल रहे अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि गिरिडीह पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के अभियानों का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस अपराधी नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version