- 7 मार्च को हुए डकैती कांड में दो अपराधी गिरफ्तार, लुटे गए सामान की बरामदगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह जिले के जमुआ में 7 मार्च की रात को शुभम किराना स्टोर में हुई डकैती कांड का उद्भेदन अब गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है. पुलिस ने इस कांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास लूटे गए सामान की बरामदगी भी की है. पुलिस ने इस कांड में इस्तेमाल किए गए सब्बल और तीन मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम में खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : ग्राफिक्स की दुनिया में सफल होने के लिए अनुभव और धैर्य अनिवार्य: अजीत दुबे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 7 मार्च की रात 1:30 बजे, छह अपराधियों ने शुभम किराना स्टोर के पास स्थित मनोज साव के घर में घुसकर मारपीट की और 8 लाख रुपए नगदी, सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान लूट लिया था. इस घटना की रिपोर्ट मनोज कुमार साव के द्वारा जमुआ थाना में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की थी. इस जांच के दौरान पुलिस ने गंगाधर पासवान और निक्कू कु पासवान उर्फ रिंकू कुमार पासवान को गिरफ्तार किया. दोनों अपराधियों ने पूछताछ में अपनी अपराध स्वीकार की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधानसभा सत्र में सवाल उठाए जाने पर विधायक मंगल कालिंदी को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
पूछताछ के दौरान, निक्कू पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया सब्बल, मोटरसाइकिल, लूटे गए जेवरात (18900 रुपये) और मोबाइल भी बरामद किए. पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की टीम इस मामले को लेकर गंभीर रूप से कार्य कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.