फतेह लाइव, रिपोर्टर
सूबे के ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह गुरुवार को गिरिडीह पहुंची. गिरिडीह पहुंचने के बाद नए परिषद भवन में अधिकारियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री का भव्य स्वागत किया. इसके बाद मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जिले के तमाम डीडीसी समेत हर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान मंत्री ने सभी अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए और सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारने और लोगों को इसका लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर अलग-अलग विभाग के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर अपने विभाग की समीक्षा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आरएसएस ने वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल पथ संचलन का किया आयोजन
इसी कड़ी में आज वे गिरिडीह पहुंची हैं और गिरिडीह पहुंचने के बाद यहां विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बैठक में यह साफ निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति जो प्रखंड कार्यालय में अपने काम को कराने के लिए पहुंच रहे हैं उनका काम समय पर हो और उन्हें प्रखंड कार्यालय का चक्कर बार-बार नहीं काटना पड़े इसके लिए सभी अधिकारी ईमानदारी और बेहतर तरीके से काम करें ताकि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों की समीक्षा की गई और समीक्षा में जो भी कमियां पाई गई है उसे जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया है. मंईयाँ सम्मान योजना को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि 28 दिसम्बर को रांची में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर मंईयाँ सम्मान योजना की राशि सभी को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मंईयाँ सम्मान योजना को लेकर विपक्ष सिर्फ दुष्प्रचार करने का काम कर रही है.