फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया. गुरु गोविन्द सिंह जी के चार साहिबजादों के शहादत को याद करते एवं उनसे प्रेरणा लेते हुए संघ के बाल कार्य विभाग द्वारा इसका आयोजन किया गया. इस दौरान महानगर के स्वयंसेवकों ने कहा कि चार साहिबजादों के शहादत को नमन करते हुए यह पथ संचलन निकला है. चार साहिबजादों के शहादत को प्रेरणा स्वरुप लेते हुए इन बाल स्वयंसेवकों के जीवन भी वैसे ही त्यागमय एवं पुरुषार्थ भरा बने इसी विश्वास को लेकर यह पथ संचलन निकाला गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में वीर बाल दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित