फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी जिला गिरिडीह के नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव के आवासीय कार्यालय धरियाडीह में वीर बाल दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित रहे. इस अवसर पर विधायक राज सिंहा ने कहा कि बाल दिवस यह वैसे वीरों का बलिदान है जिसने कभी अपने दुश्मनों के सामने अपना माथा तक नहीं टेका. हम सब को उस बलिदान से यह सीख मिलता है कि आप कभी अपने शत्रु के सामने न झुकें. सत्य के लिए हमेशा लड़ते रहें जब तक वह दुश्मन हार न मान जाए. इस वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के लगभग सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप दिनेश यादव, महादेव दुबे, विनय सिंह, कामेश्वर पासवान, संगीता सेठ, प्रकाश दास, सिंकू सिन्हा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Melbourne : भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट : पहले दिन कंगारुओं का स्कोर 311/6