फतेह लाइव रिपोर्टर

कड़ाके की ठंड को देखते हुए महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने सोमवार को अपने निवास पर बुजुर्गों और असहायों के लिए सम्मान समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच करीब पाँच सौ कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुखिया शिवनाथ साव के अलावे भाजपा नेता मनोज साहू, पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, पूर्व मुखिया उपस्थित हुए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने भी जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : प्रखंड-अंचल में जनता को परेशान करने की कार्यशैली बंद हो, जनता के आवेदनों पर हो कार्रवाई – राजेश यादव

इस दौरान जहां एक ओर अतिथियों ने मुखिया षिवनाथ साव के इस प्रयास की सराहना की. वहीं इस अवसर पर मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि वे हमेशा से जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और इस प्रकार की पहल आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कंबल वितरण का यह कदम जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक प्रयास है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version