फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह में श्री महेश्वर नाथ मंदिर, शिवपुरी, पंचबट्टा रोड में आयोजित श्री श्री 1008 शिव परिवार पूर्णप्रतिष्ठापन, प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर 251 कलशों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साह और श्रद्धा के साथ भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल हो गया.

यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से आरंभ होकर बनखंजो उसरी नदी तक गई, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया. इसके बाद यात्रा पुनः मंदिर परिसर में पहुंची. इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश धारण कर कतारबद्ध रूप में चल रही थी.

वहीं पुरुष श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. इस दौरान यात्रा मार्ग पर स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और धार्मिक नारों के साथ उत्साह प्रकट किया. इस बाबत
आयोजन समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि यह महायज्ञ समाज में आध्यात्मिक जागृति लाने और विश्व कल्याण के लिए आयोजित किया गया है.

कलश यात्रा के सफल आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों ने श्रद्धालुओं और स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया. बताया गया कि
तीन दिनों के कार्यक्रम के अगले चरण में जलाधिवास, मूर्तियों का पूजन, आरती, भजन संध्या और भक्तिमय जागरण जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि 10 बजे विशेष पूजन का आयोजन भी किया जाएगा. इसके पश्चात 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे से भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंजीनियर विनय कुमार सिंह, समीर चौधरी, राजेश सिन्हा, बासुदेव राम, योगेश्वर मह्था, श्रवण बरणवाल, विजय वर्णवाल, संजीव कुमार, सुमन सिन्हा, मोनू पांडेय, राकेश, अजय यादव, मृगेंद्र कुमार, कुंदन सिंह, राहुल राज, ऋतिक राज, कुणाल, सतीश, रिशु, कृश, गौरव, आलोक, आशीष, राहुल, अरविंद, सतीश, संदीप गुप्ता, प्रवीण, सुरजो सहित कई समानित लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version