फतेह लाइव, रिपोर्टर











15 रमजान को इस्लाहुल मुस्लिमीन मस्जिद, सिकदारडीह में क़ुरआन शरीफ की मुकम्मल तरावीह की नमाज अदा की गई. इस अवसर पर इकबाल साहब द्वारा क़ुरआन की तिलावत की गई. तरावीह की नमाज में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम उर्फ डब्लु, झामुमो जिला युवा उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज अहमद, झामुमो नेता इरशाद अहमद वारिश समेत कई प्रमुख हाफिज, मौलाना और पीरे तरीकत ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा फायरिंग मामले में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
इस दौरान सिकदारडीह के तमाम निवासी, अंजुम के सदर, सेक्रेटरी और अन्य सदस्य भी मुख्य रूप से शरीक हुए. मुकम्मल तरावीह के बाद सभी ने इमाम साहब से गले मिलकर मुसाफा किया और इस नेक काम के लिए रुपये के रूप में नजराना भी दिया.