- प्रशिक्षुओं ने ली नशा मुक्त भारत की शपथ, नगर भ्रमण कर किया जनजागरूकता का आह्वान
- नशा मुक्ति रैली के माध्यम से समाज को किया जागरूक
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह स्थित सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम में बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रशिक्षुओं ने सामूहिक रूप से नशा छोड़ने और समाज को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने परिवार, मित्र, समाज और राष्ट्र को नशा से मुक्त करने का प्रण लेते हुए जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहरागोड़ा गैस रिसाव मामला: स्थिति नियंत्रण में, जनजीवन सामान्य की ओर
शिक्षक प्रशिक्षुओं ने लिया नशा मुक्त समाज निर्माण का संकल्प
कार्यक्रम के दूसरे दिन 2 जुलाई 2025 को नशा मुक्ति नगर भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने गिरिडीह के एसपी कोठी, मुख्य बाजार, बड़ा चौक से होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक रैली निकाली. भ्रमण का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक सह अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजकिशोर प्रसाद, मीडिया प्रभारी प्रो. कौशल राज सहित कई शिक्षकों और विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा.