- मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण शिविर आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड सभागार में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत एक कार्यशाला और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सेविकाओं और सहिया दीदी को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित किया गया. बालविकास परियोजना के शोषण मरांडी और एसजीआरएस एकेडमिक के ट्रेनर सरवर आलम ने प्रशिक्षण दिया और बताया कि सेविका और सहिया को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना होगा. सरकार द्वारा दिए जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित करें. तीन माह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की युवती को शादी का झांसा देकर पोटका के युवक ने किया गलत काम