फतेह लाइव, रिपोर्टर
नगर थाना क्षेत्र के अरघा घाट नया पुल के समीप स्थित प्रदीप गोप के कैंपस में दो दिन पहले एक अज्ञात चारपहिया वाहन खड़ा किया गया. प्रदीप गोप ने बताया कि जब उन्होंने अपने पड़ोसियों से इस गाड़ी के बारे में पूछा, तो किसी ने भी यह जानकारी नहीं दी कि वाहन उनका है. इसके बाद प्रदीप गोप ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, क्योंकि गाड़ी के मालिक का कोई सुराग नहीं मिल सका था.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर परिचर्चा, सिंदरी चेंबर ने रखा अपना पक्ष
कैंपस के मालिक प्रदीप गोप ने बताया कि उनके कैंपस में गेट नहीं था, जिसके कारण आसपास के लोग अपनी दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां पार्क करते थे. अब अज्ञात गाड़ी खड़ी करने के मामले में पुलिस जांच कर रही है और जल्दी ही मामले का खुलासा करने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और गाड़ी के बारे में जानकारी जुटा रही है.