- ब्लड डोनेशन कैंप के साथ उसरी महोत्सव के तीसरे दिन की हुई शुरुआत
- सोनी सिन्हा, रंजय बरदियार, विकास यादव आदि ने किया रक्तदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में तीन दिवसीय उसरी महोत्सव समराहो पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला. तीसरे दिन की शुरुआत ब्लड डोनेशन कैंप के साथ हुई. वहीं, गीत संगीत, नाटक, पुरस्कार वितरण और लोगों के विचारों के बीच देशभक्ति गाने और उसरी महोत्सव के नारों के साथ इसका समापन हुआ. तीन दिन तक चलने वाले इस समापन समारोह में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता को प्रशस्ति पत्र दिया गया. उसरी महोत्सव के समापन में मुख्य अतिथि सीसीएल के जीएम बासब चौधरी थे. उन्होंने कहा, उसरी महोत्सव का समापन बहुत भव्य तरीके से मनाया गया, जिसकी चर्चा बंगाल में भी है. इस अवसर पर सीसीएल गिरिडीह की सांस्कृतिक टीम ने प्रकृति पर तीन डांस प्रस्तुत किया तथा तालियां बटोरीं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला के 93 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर जसीडीह के लिए रवाना
इस मौके पर उसरी बचाव अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा मेरी बाकी जिंदगी गिरिडीह और झारखंड के लिए समर्पित है. जल जंगल और जमीन की बात कर पलट जाने वाले का जल्द पर्दाफाश करेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि उसरी नदी को बचाने की मुहिम भी जल्द छेड़ेंगे. उसरी बचाव अभियान के विनय सिंह, विनय बक्सी, त्रिपुरारी बक्सी, मुन्ना कुशवाहा, अजय सिन्हा, तिरु दा, चुन्नूकांत, पूनम सहाय, सब्बाना रवानी, पंकज ताह, संजीव नाथ, रंजय बरदियार, विकास सिन्हा, ओंकार कृष्णा प्रसाद, सतीश कुंदन, धरणीधर प्रसाद, उदय सिन्हा, विकास सिन्हा, सुशांत कुमार, सज्जन कुमार, राजीव सिन्हा, अरविंद अग्रवाल, निशांत भास्कर, संगीता सिन्हा, तनुजा सहाय, ढुल्लू दा, मंजू कुमारी, डॉक्टर पुष्पा सिन्हा, अलगुंदिया, प्रो बलभद्र, सिंकू सिन्हा, आलोक सिन्हा, प्रवीण सिन्हा, रमेश वर्मा आदि ने बारी-बारी से संबोधित किया. इस महोत्सव को सफल बनाने में कोर कमिटी और महोत्सव कमिटी के आलोक मिश्रा, संगीता सिन्हा और कैंसर अली का बहुत योगदान रहा.