• उपायुक्त रामनिवास यादव ने खराब चापाकलों और जलमीनारों की त्वरित मरम्मत का आदेश दिया
  • भीषण गर्मी में जल संकट से निपटने के लिए उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश
  • स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति पर उपायुक्त ने की विस्तृत समीक्षा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन, जलापूर्ति और स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जांच की गई तथा पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई. उपायुक्त ने जनशिकायतों और समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को योजनाओं की जांच कर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने को कहा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मध्य विद्यालय पारडीह में जदयू युवा मोर्चा द्वारा प्रेरणादायक पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोगों को निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए. साथ ही क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल योजनाओं में आ रही समस्याओं की पहचान कर उन्हें शीघ्रता से दूर करने के निर्देश दिए. विशेष रूप से विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. खराब चापाकल, नलकूप और जलमीनारों की त्वरित मरम्मत कराए जाने का भी निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को मिली ऐतिहासिक स्वीकृति

बैठक में पेयजल आपूर्ति, जल स्रोतों की स्थिति, पानी टंकी की मरम्मत और प्रखंडवार ओडीएफ प्लस सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक एवं कनिष्ठ अभियंता तथा प्रखंड समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version