फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में पचंबा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा 20,000 रुपये की चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला पॉकेटमार को गिरफ्तार किया. यह घटना 18 मार्च 2025 को इलाहाबाद बैंक के एक कर्मी द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद सामने आई. पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन दिया, जिसके बाद पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०-2) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्ध महिला के खिलाफ विशेष अभियान चलाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खनिज का अवैध परिवहन करते दो हाईवा जब्त, जांच अभियान में खनिज विभाग ने की कार्रवाई
पुलिस टीम ने पचंबा थाना क्षेत्र के परियाना गांव में महिला पॉकेटमार मनिषा देवी (20) के घर पर छापेमारी की. मनिषा देवी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 18 मार्च 2025 को इलाहाबाद बैंक में एक महिला के पर्स से 20,000 रुपये चोरी किए थे. छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई पूरी राशि बरामद की गई. पचंबा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम ने इस मामले का खुलासा किया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.