फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































मलेशिया में होने वाले कुआलालंपुर टी ट्वेंटी बैश इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड के गिरिडीह जिले के 3 खिलाड़ियों आरगाघाट राजपूत मोहल्ला निवासी कौशल सिंह, पहाड़ीडीह बरवाडीह निवासी मेराज खान, पावर हाउस निवासी निशांत कुमार को मौका मिला है. यह आयोजन 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मलेशिया में होना है.
ज्ञात हो इससे पहले भी मलेशिया में होने वाले काफी टूर्नामेंट में यह खिलाड़ी भाग ले चुके हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसके चलते उन्हें इस अंतराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में मौका मिला है. कुमार निशांत इससे पहले भी बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं. साथ ही रेलवे के लिए भी खेलते है और बाएं हाथ के जबरदस्त बल्लेबाज है. कौशल सिंह भी अपनी फिरकी के लिए जाने जाते है और इंटर डिस्ट्रिक के साथ साथ इंडियन रेलवे के लिए भी खेलते हैं. मेराज खान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है और देश विदेश के क्रिकेट से जुड़े हुए है और 2023 में आईपीएल नेट बॉलर भी चुने गए थे.
खिलाड़ियों ने बताया की उन्हें खुशी है कि गिरिडीह के खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है और आगे भी टैलेंटेड खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.
पूर्व क्रिकेटर राजेश सिन्हा और समाजसेवी रामजी यादव ने कहा गिरिडीह में क्रिकेट का बहुत क्रेज है. गिरिडीह से लगभग 20- 25 क्रिकेटर राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल चुके हैं. गिरिडीह में 1983 में रणजी मैच गिरिडीह स्टेडियम में हुआ था. आज फिर से वही रौनक गिरिडीह में आने की जरूरत है. फिलहाल जिला स्तर का मैच गिरिडीह जिला क्रिकेट संघ करवा रहा है. प्लेयर अपने खुद के प्रयास से और संघ के अधिकारियों और प्लेयर के बदौलत बेहतर कर रहे है.
आज के तारीख में गिरिडीह को झारखंड लेबल में जान रहा है. जल्द संघ के मदद से भारत स्तर पर जाना जाएगा. तीनों के मलेशिया जाने से एक और मार्ग दिखाई दे रहा है ज्ञात हो मिराज खान ऐसे क्रिकेट को खेलवाने में माहिर है. उनका अच्छा खासा नेटवर्क है संघ के अधिकारियों ने भी बढ़िया मेहनत किया है.