फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना की पुलिस ने गोलमुरी में फर्नीचर शोरूम और टेल्को में एचबीसीएसइ कोचिंग सेंटर में फायरिंग के मामले में परसुडीह राहरगोड़ा निवासी आजाद पाल उर्फ बाबी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार जेल में बंद वीरे हत्याकांड में सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा और उपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में सजायाफ्ता सोनू सिंह के इशारे पर शहर में कारोबारियों के बीच डर और भय का माहौल बनाकर रंगदारी वसूली करने को फायरिंग की जा रही थी.
पुलिस ने गिरोह के जे राहुल और राहुल कुमार सिंह को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ में गिरोह के सदस्य टेल्को मनीफीट निवासी राजपाल सिंह उर्फ गोल्डी, परसुडीह राहरगोड़ा निवासी बाबी उर्फ आजाद पाल, मानगो उलीडीह निवासी शहनवाज उर्फ शाहरुख, रांची निवासी निशा भगत, सूरज सिंह, प्रकाश मिश्रा और सोनू सिंह का नाम सामने आया था. इधर पुलिस ने आजाद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.