गोलपहाड़ी गुरुद्वारा को ठंडे पानी की मशीन देंगे विधायक
Jamshedpur.
324वें खालसा स्थापना दिवस पर गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान पद की सेवा अगले तीन वर्ष के लिए पुनः लखविंदर सिंह को संगत ने प्रदान की है. उनके पिछले कार्यकाल को देखते हुए उनकी सेवा विस्तार की गई. वैसाखी के अवसर पर यहां विशेष कीर्तन दरबार आयोजित किया था. जहां पोटका के विधायक संजीव सरदार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल साड़गी मुख्य रूप से पहुंचे और गुरु दरबार में नतमस्तक हुए.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : हरजिंदर सिंह होंगे मानगो गुरुद्वारा के अगले प्रधान, भगवान ने पद छोड़ा
कमेटी की ओर से दोनों जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया. विधायक संजीव सरदार ने गुरुद्वारा में ठंडे पानी की मशीन देने का वादा संगत के समक्ष किया. पूर्व विधायक कुणाल ने पंगत में बैठकर लंगर भी ग्रहण किया. पंसस श्वेता जैन, पूर्व जिला पार्षद राणा डे, मुखिया, आगाज के इंदरजीत सिंह, हरविंदर सिंह, डिम्पी सिंह, अमन सिंह आदि को कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. कीर्तन दरबार में संगत ने गुरु जस गायन किया.
समाप्ति उपरांत प्रधान लखविंदर सिंह ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा संगत के समक्ष रखा. उसके बाद उन्होंने अपनी कमेटी भंग करते हुए संगत से अगली सेवा के लिए नाम मांगे. संगत ने उन्हें ही अगले तीन साल के लिए सिरोपा ओढ़ते हुए प्रधान चुन लिया. झारखण्ड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह भी अंत में आये और नए प्रधान को बधाई दी. मौके पर चेयरमैन इंदरजीत सिंह साब, सुरेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह मठारु गुरशरण सिंह टीटू, बंटी सिंह, जसपाल सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, गुरमीत कौर, त्रिपता कौर, जसविंदर कौर आदि उपस्थित थे.