साप्ताहिक दीवान में सर्वसम्मति से बनाया गया प्रधान, सरोपा पहनाया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में बढ़ चढ़कर सेवा निभाने वाले जुगसलाई निवासी तरणदीप सिंह संधू को रविवार को सिख नौजवान सभा का नया प्रधान घोषित किया गया. साप्ताहिक दीवान के बाद गुरुद्वारा कमेटी, सिख स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से तरणदीप को प्रधान घोषित किया.
यह भी पढ़े : Dhanbad : ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर परिचर्चा, सिंदरी चेंबर ने रखा अपना पक्ष
इस दौरान तरण को सरोपा और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. नौजवान सभा के पूर्व प्रधान छोटू अपनी निजी व्यस्तता के कारण सेवा में समय नहीं दे पा रहे थे. उसके बाद कमेटी ने नया प्रधान बनाने का निर्णय लिया. तरण अपनी टीम के साथ गुरु घर में सेवा करने में तत्पर रहते हैं. अगले तीन साल के लिए वह अपनी सेवा निभाएंगे. तरण ने कहा कि जल्द ही वह अपनी कमेटी का विस्तार करेंगे और सभी को साथ लेकर युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ने का कार्य करेंगे.
इस दौरान प्रधान लखविंदर सिंह, सविंदर सिंह, रंजीत सिंह मठारू, सुंदरनगर के प्रधान मलकीत सिंह, सुरजीत सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी परमजीत कौर एंड टीम और नौजवान सभा के अमन, बॉबी आदि कई लोग उपस्थित रहे.