फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के हाजर नाजर गुरु, जुगो जुग अटल श्री गुरुग्रन्थ साहेब का पहला प्रकाश पर्व (421वां) रविवार को लौहनगरी के कई गुरुद्वारों में श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान संगत ने गुरु घरों में शीश झुकाया. इसी क्रम में परसुडीह के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में भी श्री गुरुग्रंथ साहेब में दर्ज गुरवाणी को कीर्तन के रूप में संगत ने श्रवण किया एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त की. जेम्को आजादबस्ती के भाई जसबीर सिंह ने संगत को कीर्तन से निहाल किया.
मौके पर मुख्य रूप से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सरजामदा गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह, किताडीह गुरुद्वारा से मनमोहन सिंह, ओंकार सिंह को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इस दौरान सरदार शैलेन्द्र सिंह को विशेष कर रामगढ़ीया सभा का ट्रस्टी बनाये जाने पर सम्मान दिया गया. उन्होंने संगत को आगामी 26 अगस्त की शाम शहर आने वाले शहीदी नगर कीर्तन में हुमहुमां के शामिल होने की अपील की गई. गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह ने आये अतिथियों और संगत का धन्यवाद किया. अंत में सरबत के भले की अरदास ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर ने की. प्रसाद वितरण के बाद गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच वितरित किया गया. इससे पूर्व सुबह 11 बजे गुरुद्वारा साहेब में प्रकाश पर्व की खुशियों के लिए चल रहे श्री अखंड साहेब के पाठ का भोग पड़ा. इसके बाद विशेष कीर्तन समागम का दौर शुरू हुआ.
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में चेयरमैन इंद्रजीत सिंह “साब”, वरीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह टीटू, सविन्द्र सिंह, रंजीत सिंह मथारू, सुरजीत सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान परमजीत कौर, बीबी त्रिपता कौर, बेवी कौर, जसविंदर कौर, स्वीटी कौर, गुरमीत कौर आदि समेत नौजवान सभा के प्रधान तरणदीप सिंह, अमनदीप, आकाश, बॉबी सिंह आदि ने सहयोग किया.