फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश और जिलाधिकारी के सूक्ष्म निर्देशन को धता बताते हुए गोरखपुर में कुछ पेट्रोल पंप वाले खुलेआम बिना हेलमेट के तेल दे रहे हैं। प्रतीत होता है, इन्हें सीएम और डीएम का रत्ती भर भर डर नहीं है।
इस संबंध में बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार रत्नाकर सिंह एडवोकेट ने जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित एक पत्र में बताया कि बीते बुधवार को प्रातः 11:00 बजे गोल्फ कोर्स सिविल लाइंस में गोरखपुर ऑटो पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के तेल दिया जा रहा था।
रत्नाकर सिंह ने जब इस संबंध में मैनेजर से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि अगर सारे आदेश मान लिए गए तो पेट्रोल पंप बंद करना पड़ेगा।
इस संबंध में एक वीडियो क्लिप के साथ जिला पूर्ति अधिकारी और को एक शिकायती पत्र भेजा गया है। साथ ही जिलाधिकारी गोरखपुर के सीयूजी नंबर पर व्हाट्सएप कंप्लेंट भी की गई है।
यह स्थिति उस शहर की है, जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री आते हैं। यह तो मुख्यमंत्री के निर्देशों का खुला उल्लंघन है ही, जिलाधिकारी के सूक्ष्म निर्देशन की अवहेलना भी है।


