फतेह लाइव रिपोर्टर.

 जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा रेलवे फाटक के पास झाड़ियों में गुरुवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी मच गई। शव से बदबू आने पर स्थानीय लोगों की नजर शव पर पड़ी और इसकी सूचना गोविंदपुर थाना को दी। सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के आस-पास है। शव को हत्या कर मौके पर फेंका गया और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उस पर मोबिल डाल दिया गया जिससे शव की पहचान कर पाना मुश्किल है। शव लगभग सप्ताह भर पुराना है। मृतक ने सिर्फ बरमुडा पहना हुआ है। प्रकाश कुमार ने बताया कि आस-पास की बस्तियों से लापाता लोगों की लिस्ट निकालकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version