फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में नवनिर्मित जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक पुस्तकालय का नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित हुआ. नवनिर्मित भवन का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के कर कमलों से एवं बन्ना गुप्ता पूर्व मंत्री झारखंड सरकार डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू पूर्व सांसद राज्यसभा के गरिमामयी उपस्थिति में शिलापट्ट अनावरण तथा फीता काटकर सम्पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ.

कांग्रेस कार्यालय के सभागार में सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भव्य भवन निर्माण के लिए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं जिला पदाधिकारी को बधाई दिया. आगे कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक पुस्तकालय का नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के शुभ अवसर पर मुझे उद्घाटनकर्ता के रूप शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ.

इस भवन का निर्माण 1923 में हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के सेनानियों के सहयोग से निर्मित हुआ था। जो विगत कई वर्षों से जर्जर अवस्था में थी. नवनिर्मित भवन से कांग्रेस संगठन को अवश्य मजबूत मिलेगी. इस भवन से पार्टी कार्यकर्त्ताओं को गुणवत्तापूर्ण मार्ग दर्शन प्राप्त होंगे, जिनके माध्यम से देशहित, राज्यहित एवं जिलेवासियों के जनहित के कार्य संपादित होंगे.

समारोह को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता पूर्व मंत्री झारखंड सरकार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस मुख्यालय तिलक पुस्तकालय का नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ. इसके लिए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं जिला कांग्रेस कमिटी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ. 102 वर्ष पूर्व निर्मित भवन वर्तमान में जर्जर हो चुकी थी. आज भवन नये स्वरूप में निर्मित हुआ है, जिसके उद्घाटन का साक्षी होने का गौरव प्राप्त हुआ है. निश्चित रूप से इस नवनिर्मित भवन से कांग्रेस संगठन को मजबूत मिलेगी। यहाँ से कांग्रेस कार्यकर्त्ता 140 वर्ष पुरानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नीति सिद्धांत को सीखेंगे और देश एवं समाजहित के कार्य को आगे बढ़ाएंगे. आशा है नवनिर्मित भवन से साकारात्मक ऊर्जा को प्रवाहित करने वाले हजारों-हजार कार्यकर्त्ता राष्ट्रहित से जुड़ेंगे.

समारोह को डाॅ प्रदीप कुमार बलमुचू पूर्व सांसद राज्यसभा ने भी जिलाध्यक्ष एवं कमिटी के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र है. यहाँ से संगठन के मजबूत कार्य एवं जनहित कार्य किए जाए, इससे कांग्रेस पार्टी को लाभ होगा.

जिलाध्यक्ष ने प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत सॉल्व प्रदान कर किया तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष एवं अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर सभा को विधिवत प्रारंभ किया जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भवन निर्माण में सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को परिचय कराया तथा जिला कमेटी के द्वारा उन्हें अंगवास प्रदान कर मुख्य अतिथि के द्वारा साधुवाद दिलाने का कार्य किया उद्घाटन समारोह का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद, उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, अमित श्रीवास्तव, सनी सिंह ने संपादित किया.

आज के कार्यक्रम समारोह में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, रविंद्र कुमार झा, विजय कुमार खान, कोषाध्यक्ष सलीम खान रांची से पधारे. कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू राकेश, किरण महतो, शांतनु मिश्रा, अशोक चौधरी, खगेन चंद्र महतो, अखिलेश्वर सिंह, राकेश कुमार तिवारी, सफी अहमद खान, अवधेश कुमार सिंह, रियाजुद्दीन खान, धर्मेन्द्र सोनकर, के के शुक्ल, कमर राजा खान, सामंत कुमार, प्रिंस सिंह, अतुल गुप्ता, सतीश तिर्की, प्रमोद मिश्रा, मनोज झा, संजय तिवारी, आलम भाई, शाहनवाज अहमद, रेयाज खान, जसवंत सिंह जस्सी, रजनीश सिंह, अरुण कुमार सिंह, किशन लाल महतो, संजय शाह, आशीष ठाकुर, राजेश कुमार, धर्मा राव, संजय घोष, नालनी सिंह, नीरज सिंह, ज्योति मिश्र, नंदलाल सिंह, सौरभ चटर्जी, मनोज महतो, मोहम्मद भोलू, शमशेर खान, मोहम्मद नौशाद, अरविंद साहू, रीता शर्मा, पुनीता चौधरी, समरेन्द्र तिवारी, देबू चटर्जी, प्रमोद सिंह सहित 500 कांग्रेस कार्यकर्तागण शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version