फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडे ने केंद्रीय बजट पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। कहा एक तरफ खाद्य पदार्थों पर सरकार जीएसटी लगाकर टैक्स वसूल रही है। वहीं आम जनता को 12 लाख तक की आय पर छूट की घोषणा जनता के साथ छलावा है टैक्स की छूट देकर खाद्य पदार्थों से टैक्स वसूलना सरकार की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। कहा कि यह बजट आगामी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीतिक लाभ के लिए बनाया है. देश में महँगाई चरम सीमा पर है. रोजगार देने का रोड मैप का जिक्र नहीं किया गया है। बजट में वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा की गई है. मजे की बात है कि कृषि प्रधान देश में किसान अपने अधिकारों ( न्यूनतम समर्थन मूल्य) के लिए वर्षों से लड़ रहे हैं. किसान एवं अन्य लोगों के कर्ज माफी के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। जबकि में अमीरों का कर्ज तो माफ हो जाता है लेकिन किसानों को अपने अधिकारों के लिए आंदोलन करना पड़ता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version