फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर बस ओनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं राज्य परिवहन प्राधिकार के पूर्व सदस्य गुरदीप सिंह पप्पू ने झामुमो विधायक संजीव सरदार के प्रति आभार जताया है कि वे झारखंड के हजारों बस ऑपरेटर की आवाज बने हैं. अभी तक तो नेता, विधायक, सांसद, मंत्री केवल बस ऑपरेटर का अपनी सुविधा के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज विधान मंडल में कभी नहीं उठाई गई.

रैली संगठन के लिए उन्हें तो बस चाहिए लेकिन उससे ज्यादा बस वालों की चिंता उन्हें नहीं रहती है, जिस तरह से बस ऑपरेटर के हित में उन्होंने सवाल उठाए हैं, इससे साफ जाहिर है कि उन्हें राज्य के बस और बस यात्रियों की चिंता है.

गुरदीप सिंह पप्पू ने उम्मीद जताई है कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उक्त दिशा में अवश्य ही उचित कदम उठाने का आदेश विभाग के मंत्री एवं अधिकारियों को देंगे. पप्पू के अनुसार कोई झारखंड क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (RTA) की बैठकें वर्षों से नहीं हो पा रही हैं, जिसके कारण राज्य के पाँचों प्रमंडलों में कई महत्वपूर्ण मामले लंबित पड़े हैं.

इसका सीधा असर बस मालिकों, परिवहन सेवाओं और आम जनता पर पड़ रहा है. बस मालिक गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. बीमा दावों का निपटारा, बस परमिट का नवीनीकरण, नए रूट का आवंटन, टैक्स से जुड़ी प्रक्रियाएं – सभी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में परिवहन सेवाएं पहले से ही सीमित हैं और RTA बैठकों के ठप होने से यह और अधिक बाधित हो रही हैं, जिससे आम लोगों को दैनिक यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version