फतेह लाइव, रिपोर्टर.


गुरुद्वारा साहिब सोनारी में गुरमत समर कैम्प २०२४ का रविवार को समापन हो गया. यह आयोजन २६ मई से आरंभ हो कर २ जून तक चला. सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष सरदार अमनदीप सिंह की पूरी टीम, स्त्री सत्संग सभा की सभी पदाधिकारीगण एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का भरपूर सहयोग मिला . सभी विजेताओं को अलग अलग प्रतियोगिताओं में पुरस्कार दिया गया. अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. प्रधान तारा सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी का झुकाव धर्म की ओर बढ़ता है. सोनारी गुरुद्वारा कमेटी ऐसे आयोजनों को लेकर आगे भी कार्य जारी रखेगी.