फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में सिखों की प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 557वें प्रकाश पर्व की पावन बेला में टेल्को गुरुद्वारा साहिब में आयोजित अमृत संचार समागम ने 19 श्रद्धालुओं को गुरु गोबिंद सिंह जी के खालसा पंथ की पवित्र मर्यादा में दीक्षित कर गुरु के सच्चे सिख बने। यह धार्मिक आयोजन धर्म प्रचार कमिटी अकाली दल जमशेदपुर के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें पंज प्यारे की पवित्र सेवा ने गुरु साहिब की कृपा से नवदीक्षित सिखों को अमृत छकाया।

शुक्रवार को टेल्को गुरुद्वारा परिसर में “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारे के बीच अकाली दल के प्रधान जत्थेदार सुखदेव सिंह खालसा, भाई रविन्द्र सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई रबीन्द्रपाल सिंह तथा प्रीतपाल सिंह ने पंज प्यारे के रूप में गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष खड़े होकर खंडे-बाटे की पावन मर्यादा का पालन किया।

खंडे-बाटे की पाहुल तैयार कर 19 श्रद्धालुओं को अमृत पान कराया तथा केस, कृपाण, कड़ा, कंघा और कच्छेरा की पवित्र रहत मर्यादा सिखाते हुए उन्हें गुरु के वचन अनुसार और खालसा पंथ के सिद्धांत पर चलने की सीख दी गई।

अमृत संचार में चरणजीत सिंह ने ग्रंथी सिंह के रूप में जबकि जतिंदर सिंह, गुरदेव सिंह, रितिक सिंह, हरजिंदर सिंह तथा अमृतपाल सिंह ने सेवादार के रूप में अन्य व्यवस्थाओं का संचालन किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version