फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत माचभंडार गांव निवासी 44 वर्षीय हरिराम मुर्मू की मंगलवार को जंगली हाथी के हमले में मौत हो गई. सुबह 8:00 बजे शौच के लिए नदी के किनारे गए हरिराम मुर्मू को पास की झाड़ियों में एक हाथी दिखाई दिया. हाथी को देखकर वह भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. हाथी ने उसे अपने सूढ़ में दबोचकर कुचल डाला. घटना के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद हरिराम को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
जंगली हाथी के हमले से परिवार में छाया मातम
परिजनों के साथ बातचीत में यह जानकारी मिली कि हरिराम मुर्मू के तीन बच्चे हैं – एक बेटी और दो बेटे. वह खेती-बाड़ी का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी अचानक मौत के बाद अब परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. हरिराम मुर्मू के परिजनों ने जेएमएम नगर अध्यक्ष विकास मजुमदार से क्रियाकर्म और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए मदद की अपील की है.