जमशेदपुर।

कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज को स्वतंत्र इकाई घोषित करने की मांग को लेकर छात्र अमर कुमार तिवारी ने झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज की थी, जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा एवं जस्टिस आनन्द सेन के बेंच पर मंगलवार को होगी. हाई कोर्ट के अधिवक्ता सूरज सिंह बहस करेंगे. इस पीआईएल में मुख्य सचिव झारखंड सरकार, यूजीसी, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा समेत 13 लोगों को फाइल करते समय में ही नोटिस दिया जा चुका है. अब न्यायालय के समक्ष पहली सुनवाई होनी है. बता दें कि करीब 20 सालो से लॉ कॉलेज को स्वंतंत्र इकाई घोषित नहीं किया जा रहा था. विभाग द्वारा बार -बार प्रक्रियाधीन बताया जा रहा है. इस संबंध में राज्यपाल और विभाग को भी कई बार अवगत कराया गया था, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई. इसीलिए छात्र अमर तिवारी ने न्यायालय में पी आई एल दाखिल किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version