फ़तेह लाइव,डेस्क  

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल-गंगोत्री की ओर रवाना हुआ एक हेलीकॉप्टर गुरुवार की सुबह उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गया। इस भीषण दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल है।

यह भी पढ़े :  Sakchi Gurudwara : निशान सिंह की सर्जिकल स्ट्राइक को हरविंदर सिंह मंटू टीम ने किया ध्वस्त, मार्डन स्कूल भवन के तल्ले को लीज पर देने का आरोप निकला चुनावी फंडा

यह हादसा गुरुवार की सुबह  करीब 8:30 बजे हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने सहस्त्रधारा से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी। उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरने से हेलीकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर काफी नीची उड़ान भर रहा था, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई।

 

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version