फतेह लाइव रिपोर्टर
कदमा डी रोड स्थित बी एस एस्टेट कॉम्प्लेक्स में होली मिलन समारोह में सभी संप्रदाय के लोग शामिल हुए. होली के पारंपरिक गीतों पर सभी जम कर थिरके. इसमें बी के दुबे, आर के सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह, ए पी सिंहा, फ्रांसिस पॉल, आर वी कुमार, आर वी सिंह, आर के पांडे, के एल मित्रा, पी घोष,आर के राव, रविंद्र, एंथोनी, बी पी सिंह, आर आर ठाकुर आदि ने सक्रिय योगदान दिया.