- समाज में भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह द्वारा रविवार को बरनवाल सेवा सदन में हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समारोह का उद्घाटन इंद्रजीत लाल, प्रदेश महामंत्री, झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा, सुबोध कुमार बरनवाल, अध्यक्ष, एवं ललिता बरनवाल, अध्यक्ष महिला समिति द्वारा महाराजा अहिबरन के समक्ष दीप जलाकर, माल्यार्पण एवं गुलाल अर्पित कर किया गया. समारोह की शुरुआत के बाद समिति सचिव राजेन्द्र लाल बरनवाल ने बताया कि समिति हर साल इस प्रकार के आयोजन करती है ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. फगुआ गीतों और पारंपरिक होली गीतों पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे थिरकते नजर आए.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : एएनएए-टीजी होली मिलन समारोह में पुराने रिश्तों को जोड़ने और होली के रंगों में एकजुटता का आयोजन
समारोह में पारंपरिक व्यंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद
समारोह के दौरान आगंतुकों के लिए पारंपरिक व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. इंद्रजीत लाल ने इस मौके पर कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक है. इस प्रकार के आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं. इस समारोह को सफल बनाने में संजय कुमार बरनवाल, विनय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, बिरेन्द्र बरनवाल, आयुष कुमार, शंकर बरनवाल, अमितेश गौरव सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा.