फतेह लाइव, रिपोर्टर
होली का रंग अब जमशेदपुर शहर में दिखने लगा है, और हर वर्ग में होली की धूम मची हुई है. बिस्टुपुर के एक निजी स्कूल के ग्राउंड में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने धूमधाम से होली मिलन समारोह आयोजित किया. इस मौके पर सबसे पहले फूलों की होली खेली गई, उसके बाद गुलाल की होली का आनंद लिया गया. कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राएं रेन डांस में मस्ती करते हुए दिखे. सभी एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते नजर आए.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए विधानसभा में उठे मांग: अमित दत्ता
होली के गीतों पर जमकर डांस करते हुए छात्रों ने मनाया होली का उत्सव
होली मिलन समारोह में कॉलेज के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. होली के गीतों पर सभी छात्र-छात्राएं जमकर डांस कर रहे थे और इस अवसर का पूरा आनंद ले रहे थे. इस कार्यक्रम में सभी ने एक साथ मिलकर मस्ती की और होली का जश्न मनाया.