फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोलपहाड़ी गुरुद्वारा में रविवार को साप्तहिक कीर्तन दरबार की समाप्ति उपरांत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रधान लखविंदर सिंह की अगुवाई में यहां पिछले दिनों श्री हेमकुंड साहिब की सफल यात्रा करने के लिए ज्ञानी मनप्रीत सिंह, 70 साल की उम्र में यात्रा में शामिल होने वाली माता राजवंत कौर को सम्मानित किया गया.
समारोह में विशेष कर आल इंडिया स्मॉल मीडियम एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AISMJWA) का जमशेदपुर शहरी अध्यक्ष बनने पर चरणजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया. सभी को शॉल ओढ़ाया गया.
मौके पर मनप्रीत सिंह ने श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा के बारे विचार साझा किये, तो चरणजीत सिंह ने भी अपनी संस्था के कार्यों की जानकारी संगत को दी. इस दौरान प्रधान के अलावा चेयरमैन इंदरजीत सिंह साब, सचिव सविंद्र सिंह बिल्ला, परसुडीह गुरुद्वारा के प्रधान रंजीत सिंह मथारू, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा और गोलपहाड़ी की चेयरमैन बीबी सुखजीत कौर, प्रधान परमजीत कौर, परसुडीह की प्रधान बीबी जसविंदर कौर, तृप्ता कौर, बलविंदर कौर, गुरमीत कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, गुरमीत कौर स्वीटी आदि संख्या में संगत उपस्थित रही.