- लायंस क्लब और डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
13 मई को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर और डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लायंस क्लब की अध्यक्ष शशि गाडिय़ा, सचिव महरुख मेहता, अशोक खण्डेलवाल, शिव शंकर गाडिय़ा और अन्य सदस्य उपस्थित रहे. एएसजी आई हॉस्पिटल के डॉक्टरों और उनके सहयोगी टीम द्वारा आंखों की जांच के साथ-साथ रक्तचाप और रक्त शर्करा की जांच भी की गई. गंधेश्वरी पूजा समिति द्वारा पूरी व्यवस्था की गई थी. लगभग सौ लोगों की आंखों की जांच की गई और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : बीएसएल के जीएम के पिता की हत्या का खुलासा, आरोपी महिला गिरफ्तार
डॉक्टरों ने दूर और नजदीकी दृष्टि संबंधी समस्याओं के इलाज की दी सलाह
इस शिविर में डीबीएमएस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता, एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी और एनएसएस स्वयंसेवक ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. जांच के दौरान कई लोगों ने दूर की और नजदीक की वस्तुओं को ठीक से न देखने की समस्या बताई, जिसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें उचित उपचार की सलाह दी. एएसजी आई हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा भी दी गई है. इस आयोजन ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई.