फतेह लाइव, रिपोर्टर
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में भाग लेने के लिए रवाना हुए. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एडवोकेट फोरम के प्रांत अध्यक्ष ने बस को भगवा झंडा लहरा कर और जय श्री राम का जयघोष करते हुए रवाना किया. इस आयोजन में प्रमुख रूप से अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : महिला ट्रैक मेंटेनर और सहायक लोको चालक को विभाग बदलने का अवसर प्रदान करें :एस.आर. मिश्रा, DRM से मिले रेलवे नेता
महाकुंभ जाने वाले भक्तों में महिलाएं और पुरुषों की बड़ी संख्या शामिल थी, जिनमें अनिल गुप्ता, मदन सिंह, महेश सिंह, ज्योति साहा, बबन राय, रिया बैसखियार, बसंती देवी, विभा सिंह, रोमी सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे. सभी भक्त उत्साह और श्रद्धा के साथ महाकुंभ जाने के लिए निकले हैं. यह यात्रा धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.