फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में कंचननगर बर्मामाइंस के शिव चरण तेलंगा उर्फ राज कालिंदी को धर्मपत्नी बबीता रानी कालिंदी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप से बरी कर दिया गया.
घटना 24 अक्टूबर 2020 की है, जब जेपी सेतु से स्वर्ण रेखा नदी में बबीता रानी कालिंदी ने कूद कर आत्महत्या कर ली थी. बबीता की मां एवं चाईबासा निवासी अन्मोदा कालिंदी के बयान पर मामला दर्ज हुआ था.
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सप्तम) वैशाली श्रीवास्तव के न्यायालय में छह गवाहों का परीक्षण हुआ, लेकिन पति के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप साबित नहीं हुआ. अभियुक्त का बचाव अधिवक्ता राहुल राय ने किया.