अनुमंडल संवाददाता, फतेह लाइव।

प्रमुख सुकूर मणि टुडू ने पत्रकारों को बताया कि पंचायत राज समन्वयक सोनी कुमारी ने पोटका बीडीओ निखिल कश्यप को झांसा में रखकर दो बिल में लगभग ₹9000 की अवैध निकासी बिना प्रमुख के हस्ताक्षर के कर दिया गया है। मामले पर प्रमुख ने कहा कि डेढ़ साल से योजनाओं को पंचायत राज सामान्यक सोनी कुमारी द्वारा नहीं चढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण विकास कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, तो दूसरी ओर बीडीओ के स्थानांतरण होने के खबर से ही अवैध रूप से बिना प्रमुख के हस्ताक्षर के ही पैसे की निकासी की गई है। बता दे की 15वीं वित्त आयोग के पैसे से 4272 रुपए एवं 4704 की निकासी 7 अक्टूबर 2023 को बीएसएनल इंटरनेट के नाम से सोनी कुमारी ने अपने अकाउंट में पैसा ले लिया है। प्रमुख ने कहा कि बिना वेंडर के किस तरह से पंचायत राज समन्वयक द्वारा अपने अकाउंट में पैसा लिया गया है ये अवैध है एवं मेरे बिना हस्ताक्षर के पैसे की निकासी होना भी गलत है। मामले को लेकर मैं डीसी से शिकायत करुंगी और कार्रवाई की मांग करूंगी। मामले पर सोनी कुमारी ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version