फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सरजामदा शिव मंदिर में गाँधी जयंती के अवसर पर स्थानीय युवाओं द्वारा एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। इस दौरान स्थानीय युवाओं ने विधायक के साथ काम करने की इच्छा प्रकट की और मंगल कालिंदी फैन्स क्लब में शामिल हुए.
मौके पर विधायक ने कहा कि ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। इन्हीं के कंधों पर बेहतर समाज के निर्माण की जिम्मेदारी है. संतोष सिंह के नेतृव में मंगल कालिंदी फैंस क्लब से युवा जुड़ें. मौके पर मुखिया नागी मुर्मू, पलटन मुर्मू, जितेंद्र सिंह, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दास आदि उपस्थित थे.
वहीं दूसरी और जमशेदपुर प्रखंड के गदड़ा फकीर टोला का विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं और ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनका हाल-चाल जाना और समस्याओं से भी अवगत हुए. मौके पर स्थानीय लोगों ने स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात विधायक से कही, जिस पर संज्ञान में लेते हुए मौके पर ही विधायक ने कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द 5 स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्देश दिया. मौके पर पल्टन मुर्मू, बिरजू पात्रो, विश्वजीत भगत, सुखलाल हेमब्रोम आदि उपस्थित थे.