फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखंड के कालचिति पंचायत के धोवनी गांव में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आदेश पर स्वर्गीय लखन सोरेन के परिवार को श्रद्धांजलि राशि दी गई. लखन सोरेन की तबीयत कुछ दिनों से अस्वस्थ थी और उनका आकस्मिक निधन 15 फरवरी को हो गया था. इस दुखद घड़ी में मृतक के परिजनों ने मंत्री रामदास सोरेन से मदद की गुहार लगाई थी. मंत्री के आदेश पर झामुमो पार्टी के पूर्व खेल प्रकोष्ठ सचिव सुशील मार्डी,युवा समाजसेवी अमर सिंह पूर्ति, गुरु चरण सोरेन, दशरथ सोरेन, मोतीलाल सोरेन, सुंदर सोरेन, रामचंद्र सोरेन, शोकाकुल परिवार को मदद की.