जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना अंतर्गत रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के एक घर में आभूषण व नगदी की चोरी हो गई थी. इस बाबत अजय कुमार साव की पत्नी नेहा कुमारी के बयान पर 10 जून को थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मामले में प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार यादव उम्र करीब 28 वर्ष पिता राजु यादव, पता ट्रैफिक कॉलोनी पानी टंकी के पास रहने वाले के विरुद्ध घर में घुसकर जेवर और पैसों का चोरी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किया गया था.
बागबेड़ा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अनुसंधान के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार यादव के स्वीकारोक्ति के आधार पर एक जोड़ा सोने का कान बाली, एक चांदी का मंगल सूत्र, एक चांदी का कमर में पहनने वाला कमर चाभी, एक चांदी का एक बाला, एक चांदी का चैन और 1200 रूपये बरामद कर विधिवत ज़ब्त किया गया तथा प्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
दूसरी ओर गोलमुरी पुलिस ने भी केबुल कंपनी में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेजा है. इनमें गोलमुरी हरिजन बस्ती का धीरज मुखी और टेल्को आजाद मार्केट का प्रेम बाघ शामिल है. गत 14 अप्रैल को आशीष कुमार उर्फ मछली को जेल भेजा था, जबकि दोनों फरार हो गए थे. इनके खिलाफ अवर निरीक्षक गोपाल कृष्णा के बयान पर मामला दर्ज किया गया था.