फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह स्थित एआईडब्ल्यूसी स्कूल के पास रविवार रात बाईक सवार दो उचक्कों ने भाजपा नेत्री रूबी झा के गले से लगभग 25 ग्राम सोने का चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि छीने गए चेन की कीमत लगभग सवा दो लाख रूपए है.
मिली जानकारी के अनुसार रूबी झा, सिदगोड़ा शिव सिंह बागान में अयोजित भाजपा के रायशुमारी कार्यक्रम से लौट रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई है. बताया जाता है कि वह वहां से लौट रही थी. जैसे ही बारीडीह एआईडब्लूसी स्कूल के पास में पहुंची. वैसे ही पीछे से आ रहे हैं अपराधियों ने उनके गले में चपट्टा मारा और चैन की छिनतई कर भाग निकले. घटना की जानकारी रूबी झा ने सिदगोड़ा थाने में दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.