जमशेदपुर।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में सोमवार को बारीडीह विधानसभा कार्यालय में राष्ट्रवादी विचारक एवं वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मनमोहन चौधरी एवं स्वर्गीय जयनारायण सिंह की स्मृति में शोकसभा का आयोजन किया गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सर्वप्रथम भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा एवं जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने उनके तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पण कर सभा को आरंभ किया.

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि इन दोनो विभूतियों ने अपना जीवन जनसरोकार में न्योछावर कर दिया. इन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लेकर जनसंघ और भारतीय जनसंघ में अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

भाजमो केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा ने कहा कि दोनो दधिचियों ने अपनी हड्डियां गला कर समाज और राष्ट्र को समर्पित कर दिया .इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन विजयनारायण सिंह ने किया.
श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला मंत्री राजेश कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजयनारायणं सिंह, असीम पाठक, मिथलेश श्रीवास्तव, एस पी सिंह, गौतम धर, राकेश कुमार, अनिकेत सावरकर, अशोक कुमार, सुशील खड़का, बिनोद यादव, नंदिता गगराई, कलावती पाठक, देव प्रसाद, वीरेंद्र सिंह, राजू राव इत्यादि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version