फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में साकची निवासी सरदार हीरा सिंह परिवार की ओर से दलमा में निशान साहिब को दुरुस्त कराने के बाद रविवार को निशान साहिब का चोला बदला गया. इससे पूर्व वाहेगुरु के चरणों में अरदास की गई.
निशान साहिब का चोले बदलने के दौरान पूरे दलमा पहाड़ पर वाहेगुरु के शब्द गूंजते रहे. इस नेक कार्य में परिवार के रॉकी सिंह, सनी सिंह, मेहताब सिंह, राजपाल सिंह, लोकराज सिंह, सोहिल सिंह, मोहिल सिंह, कुलवीर सिंह, कुलराज सिंह, रशीद, अमन सिंह, ऋषि सिंह, प्रेम सिंह, गुरप्रीत सिंह, रजनी कौर, दिव्या कौर, पूजा कौर, सिमरन कौर, रिंकी कौर, हिरल कौर आदि उपस्थित रहे. इस दौरान वहां लोगों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया.