फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना प्रभारी नेमधारी सिंह के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की गई है। बिरसानगर जोन नंबर 5 निवासी चंदन सोरेन ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की है। इसके अलावा चंदन ने बिरसानगर थाना के चालक प्रताप के साथ फोन पर हुए बातचीत का भी ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंपा है। चंदन ने बताया कि वह 19 सितंबर को अपने मकान की मरम्मत करा रहा था।

इसी दौरान थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई पांडू सामद और चालक पुरेंद्र उर्फ प्रताप घर पर आए और काम बंद करने की धमकी दी। काम करने देने के लिए तीन लाख रुपये की मांग की गई। चंदन ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी नेमधारी रजक को पूर्व में काम करने के लिए दो लाख रुपये दिए है। चंदन ने बताया कि पुलिस के इस आचरण से उनका परिवार डरा-सहमा है और मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है। चंदन ने एसएसपी से कानूनी कार्रवाई करने और रुपये वापस दिलाने की मांग की है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version