जमशेदपुर।

एक पिता को अपने बेटे को बीच रोड पर ड्राइविंग सिखाना उस वक्त भारी पड़ गया जब कार से सड़क पर खड़ी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद लोग जुट गए और हंगामा हो गया. जानकारी के अनुसार रविवार रात लगभग 11 बजे गोलमुरी थाना अंतर्गत, टुइलाडूंगरी दुर्गा पूजा मैदान के नजदीक कार चालक ने सड़क के किनारे खड़ी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी.

बाइक मालिक और आस पास के लोग इकट्ठा हुए और देखते ही देखते कार चालक के साथ हाथापाई और गाली गलौज होने लगी. घटना के वक़्त उपस्थित लोगों ने बताया कि कार के मालिक अपने बेटे को कार चलाना सीखा रहे थे. उसी वक़्त कार आनयंत्रित हो गयी. गनिमत रही कि रात का वक़्त होने के कारण सड़क पर लोग नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. गुस्साई भीड़ ने कार के शीशे को भी चटक डाला. बाद में गोलमुरी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version