फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के श्यामनगर में रहने वाली मैट्रिक की परीक्षा दे रही 16 वर्षीय छात्रा मिष्ठी दास ने सोमवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार के लोग मिष्ठी को फंदे से उतारकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिष्ठी के मामा राम पोद्दार ने बताया कि उनकी बहन की शादी के कुछ साल बाद पति दीपू दास ने उन्हें छोड़ दिया था, तब से वे अपने मायके में रह रही है. मिष्ठी का जन्म भी उनके मामा के घर पर हुआ था और वह सोनारी भारत सेवाश्रम स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दे रही थी.
सोमवार की शाम मिष्ठी की मां काम पर गई हुई थी. परिवार के अन्य सदस्य, जो मिष्ठी के दादा की देखभाल करते थे. राशन कार्ड के केवाईसी के लिए प्रज्ञा केंद्र गए थे. इसी दौरान मिष्ठी को घर में अकेला छोड़ दिया गया. रात करीब 8 बजे जब परिवार के सदस्य घर लौटे, तो उन्होंने मिष्ठी को फंदे से लटका पाया.
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. इधर पुलिस ने शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.