Jamshedpur.

कीताडीह तालाब बस्ती में विश्व हिंदू परिषद बागबेड़ा प्रखंड की ओर से 21 फीट के हनुमान जी की आरती का कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से व गरिमामय तरीके से मंगलवार को संपन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान में बस्ती के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की उपस्थिति के साथ विभाग के बजरंग दल संयोजक जनार्दन पांडे के साथ अतिथि के रूप में बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने मुख्य रूप से कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर काले ने कहा कि बजरंगबली जी के दर्शन भर से हो सभी संकट समाप्त हो जाते हैं.

इसके साथ ही कार्यक्रम में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, माई दरबार के संदीप सिंह, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, बागबेड़ा की जिला परिषद कविता परमार आदि कई गणमान्यगण उपस्थित थे. आयोजन समिति ने सभी का धन्यवाद व अभिनंदन किया, जहां विश्व कल्याण के लिए विशेष प्रार्थना भी अतिथियों ने की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version